झुमरीतिलैया. महाराणा प्रताप चौक स्थित क्लोरोफिल स्कूल में बच्चों ने राम-सीता के अयोध्या आगमन की झांकी प्रस्तुत की. बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प वर्षा की. मर्यादा पुरुषोत्तम राम-सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या में प्रवेश कर रहे थे. प्राचार्य कंचन अग्रवाल ने बताया की खेल-खेल में शिक्षा देने का अपना ही आनंद है. इस दौरान कविता पाठ प्रतियोगिता हुई. इसमें स्वरा, सात्विक और अमाया गुप्ता प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे. कलश सजाओ प्रतियोगिता में प्रदेश प्रथम और श्रेया कुमारी द्वितीय स्थान पर रहे. भाषण प्रतियोगिता का विषय दीपावली का महत्व था. इसमें प्रथम स्थान पर प्रसन्न और अदिति शर्मा एवं राजवीर द्वितीय और तृतीय रहे. कार्यक्रम में सीमा जैन, सुलगना राय, नफीस इमाम, युक्त अग्रवाल, कुमारी अनुप्रिया, पूनम सिंह, कमल राणा, कनिष्का, हुमा अहमद, संपूर्ण, श्वेता गिरी और पंकज सहाय की भूमिका अहम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

