कोडरमा बाजार. खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में कोडरमा स्थित राजकीयकृत प्लस टू उवि स्टेट चैंपियन बना. प्राचार्य उदय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल खेलगांव रांची में हुआ. समें कोडरमा जिला का प्रतिनिधित्व राजकीयकृत प्लस टू उवि के छात्रों ने करते हुए पूर्वी सिंहभूम को हराकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि विजेता टीम में शामिल स्कूली छात्र रुद्र सिंह, सौरभ कश्यप, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा. अर्चना सिंह, गांगो दास, संतोष कुमार तिवारी,सर्वेश जैन,अमित सिंह,संयोजिता मिश्रा आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

