जयनगर. जयहिंद युवा क्लब पिपचो के तत्वाधान में स्व प्रयागराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन पांच का फाइल पांडयाडीह खेल मैदान में खेला गया. फाइनल में पिपचो पंचायत व आदर्श प्लस टू उवि मधवाटांड़ के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें पिपचो ने मधवाटांड़ को हरा खिताब पर कब्जा जमाया. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मधवाटांड़ की टीम ने 14 ओवर में 135 रन बनाये. मधवाटांड़ की ओर से शुभम 43 व रौशन ने 41 रनों का योगदान दिया. पिपचो की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित व सकलाइन ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में पिपचो की टीम ने उत्कर्ष यादव के 45 रनों के महत्वपूर्ण योगदान से मैच जीत लिया. मधवाटांड़ की ओर से अनीष व रौशन ने दो-दो विकेट लिये. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच अमित कुमार राय व मैन ऑफ द सीरीज शुभम कुुमार रहे. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब रोहित भारती व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब विनय कुमार को मिला. जयहिंद युवा क्लब ने सामाजिक संदेश देते हुए विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक हेलमेट तथा उपविजेता टीम को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक-एक पौधा भेंट किया. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, मुखिया गणपत यादव, रामेश्वर यादव, पंसस प्रतिनिधि अजय यादव सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष कुंदन प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष पवन यादव, सचिव गुलाम गौस, संचालक सुनील कुमार यादव, सकलदेव राम, महेंद्र कुमार, उदय राणा, विक्की कुमार, इम्तियाज अंसारी, साजन खान, ऋषि कुमार, विनय कुमार, विकास यादव, पवन राम, प्रवीण राम, नियाज अंसारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

