50 बच्चों का चयन किया गया 25कोडपी1 मौके पर प्रशिक्षक अनिल कुमार व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में सत्र 2025-26 के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया. मौके पर झारखंड बटालियन 45 के एनसीसी के हवलदार एमके साहू तथा विद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षक अनिल कुमार ने एनसीसी में भाग लेने वाले कैडेट्स की शारीरिक दक्षता की जांच की. इसमें सभी बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य के आधार पर बारी-बारी से शारीरिक परीक्षण किया गया. बच्चों का शारीरिक दक्षता के साथ सामान्य ज्ञान एवं नवीनतम सम-सामाजिक ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये. झारखंड 45 बटालियन के प्रशिक्षक हवलदार एमके साहू ने बच्चों को बताया कि एनसीसी में भाग लेने वाले बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं. एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग प्राप्त किये हुए छात्र जीवन में हमेशा अनुशासित रहते हैं. सत्र 2025- 26 के लिए 50 बच्चों में 35 लड़कों एवं 15 लड़कियों का एनसीसी कैडेट्स के लिए चयन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया. बच्चों की शारीरिक व मानसिक दक्षता का चयन पूर्णतया निष्पक्ष रूप से हुआ है. एनसीसी से प्रशिक्षित बच्चों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के गुण विकसित होते हैं. राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित एनसीसी कैडेट्स आपदा प्रबंधन, सामुदायिक सेवा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है