10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलाव मांग रही है कोडरमा की जनता : विनोद

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

कोडरमा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को न्यू अशोका होटल में हुई़ अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की़ बैठक में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा सीट के प्रत्याशी सह बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह, बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला, कोडरमा जिला प्रभारी मंजू कुमारी व अन्य मौजूद थे़ इस दौरान प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा की जनता आज बदलाव मांग रही है़ दशकों से कोडरमा की जनता उपेक्षित रही है़ वर्तमान सांसद ने समय-समय पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम किया है़ उमाशंकर अकेला ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का कहना है नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलना है़ आप सभी मिल कर देश की हालात बदलने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजय बनायें. प्रभारी मंजू कुमारी ने कहा कि देश में महिलाओं का हक मारा जा रहा है़ महंगाई चरम पर है़, किसान परेशान हैं, इसलिए कोडरमा में बदलाव जरूरी है. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, सरवन सिंह, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, राजू सिंह, पवन सिंह, दुर्गा राम, उमेश साहू, शंभू सिंह, दिलीप राम, अर्चना सिंह, बेबी सिन्हा, नागेश्वर राम, पप्पू दास, मनोज सहाय पिंकू, राम लखन पासवान, सईद नसीम, दशरथ पासवान, राजकुमार यादव, सुभाष सिंह यादव, आशीष पांडेय आदि ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर कुंदन साहू, कृष्णा सिंह, सुजीत कुमार दास, सुभाष सिंह, संत कुमार व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel