डोमचांच. भाजपा की बैठक नावाडीह स्थित शिवशक्ति धाम में हुई. बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी सुनील सिन्हा मौजूद थे. बैठक में 13 नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने व वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर अलग-अलग शक्ति केंद्रों में सामूहिक वंदे मातरम् गान का आयोजन किया गया. बैठक में बताया गया कि एक से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत रथयात्रा कार्यक्रम आयोजित होंगे. मौके पर बलराम भारती, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय मोदी, सुनील कुमार भारती, कंचन सिंह, सतीश सिंह, परिजात सिंह, नवीन कुमार, कृष्ण कांत निराला, पंकज कुमार मेहता, महेश मेहता, वीरेंद्र कराटे, प्रदीप यादव, लक्ष्मण मेहता, निमेष सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

