20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पासवान एकता मंच ने दी श्रद्धांजलि

पासवान एकता मंच की बैठक पानी टंकी के समक्ष मार्केट में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर्जुन पासवान ने की.

झुमरीतिलैया. पासवान एकता मंच की बैठक पानी टंकी के समक्ष मार्केट में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर्जुन पासवान ने की, संचालन राजकुमार पासवान ने किया. बैठक में घोडथमबा थाना क्षेत्र के तरोनिया निवासी स्व प्रकाश पासवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पासवान एकता मंच, कोडरमा की ओर से आगामी 13 जुलाई को पासवान समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मैट्रिक, इंटर और बीए पास प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए पासवान एकता मंच के जिलाध्यक्ष विजय पासवान एवं महासचिव प्रेम प्रकाश पासवान ने कहा कि घोडथमबा थाना क्षेत्र के तरोनिया निवासी स्व प्रकाश पासवान की मौत साजिश के तहत हुई है. प्रशासन इसकी गंभीरता से जांच करें. वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर न्याय की मांग की जायेगी. न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सीडी प्रसाद, भीमलाल पासवान, राजकुमार पासवान, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत पासवान, जिला संगठन सचिव भुवनेश्वर पासवान, जिला सचिव कृष्णा पासवान, रवि पासवान, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष महेश पासवान, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष किशोर पासवान, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान, दिलीप पासवान, विजय पासवान, संतोष पासवान, अजीत पासवान, किशोर पासवान, गुड्डू पासवान, किरण पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel