12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम….

जिले भर में रविवार को रामनवमी धूमधाम से मनी. लोग भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा दिखा़

झुमरीतिलैया. जिले भर में रविवार को रामनवमी धूमधाम से मनी. लोग भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा दिखा़ सुबह से ही हर गली, हर चौक-चौराहे व हर रास्ते पर जय श्रीराम के जयकारों की गूंज सुनाई दी़ लोग घरों की छतों, दुकानों और सड़कों पर निकलकर झांकी और जुलूस का इंतजार कर रहे थे़ जैसे ही रामनवमी जुलूस व झांकी नगर भ्रमण पर निकली, शहर की सड़कों पर आस्था, उमंग और उल्लास की बयार बहने लगी़ शहर के आसपास के इलाकों से निकली झांकियों का मिलान झंडा चौक पर हुआ़ यहां रामनवमी झंडा महासमिति ने सभी अखाड़ा समितियों का स्वागत किया गया़ झंडा चौक पहुंचते ही अखाड़ा समिति के खिलाड़ियों ने परंपरागत हथियारों से शानदार करतब दिखासे. लाठी, तलवार, फरसा, भाला और मुग्दल के हैरतअंगेज प्रदर्शन देख भीड़ रोमांचित हो उठी़ जगह-जगह समितियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया़ देर रात तक झंडा चौक पर झांकियों का मिलन व अखाड़ा समितियों के द्वारा खेल का प्रदर्शन जारी था़ इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु झांकी व समितियों का प्रदर्शन देखने पहुंचे थे़ यहां ताशा और ढोल की थाप पर युवा जमकर झूमते नजर आये.

बेटियों ने दिखाया शौर्य और पराक्रम

इस बार रामनवमी जुलूस की सबसे बड़ी खासियत रानी झांसी की झांकी रही, जिसने सभी का दिल जीत लिया़ महिला विंग की अध्यक्ष सुषमा सुमन के नेतृत्व में गत 10 दिनों से ग्रैंड सूर्य होटल परिसर में बेटियों और बहनों को निःशुल्क लाठी, तलवार और अन्य हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था़ बेटियां झांसी की रानी के जीवंत रूप में अस्त्र-शस्त्र के साथ जब ग्रैंड सूर्य होटल से निकलीं तो पूरा माहौल तालियों और जयघोष से गूंज उठा़ बेटियों की टोली महात्मा गांधी चौक, शीतल छाया होटल होते हुए झंडा चौक पहुंची़ यहां उन्होंने लाठी, तलवार और पारंपरिक हथियारों से अद्भुत करतब और शक्ति प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित कर दिया़ सिर पर साफा, हाथ में शस्त्र और चेहरे पर आत्मविश्वास लिए वीरांगनाओं का यह प्रदर्शन महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक जागरूकता का जीवंत उदाहरण बन गया़ रामनवमी के जुलूस में रानी झांसी की यह प्रस्तुति पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण बनी रही़

किस समिति की झांकी में क्या था खास

असनाबाद अखाड़ा समिति की भव्य झांकी पूरे जुलूस का मुख्य आकर्षण बनी रही़ हनुमान जी की ध्यान मुद्रा, शिव-पार्वती की छवि और सीने में श्रीराम-सीता की झलक ने सबका मन जीत लिया़ वहीं बेलटांड अखाड़ा समिति की महाकाल दरबार की झांकी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा़ भगवान भोलेनाथ, नंदी और बजरंगबली की जीवंत झलक ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया़ सूर्य मंदिर तिलैया बस्ती द्वारा भगवान शिव व मां काली की झांकी तथा महाराष्ट्र से आए कलाकारों की प्रस्तुति ने विशेष आकर्षण बटोरा़ असना इंदरवा समिति की की ओर से बैद्यनाथ धाम व जननायक बिरसा मुंडा के बलिदान पर आधारित झांकी निकाली गई़ इसके अलावा मोरियावा समिति की विशाल श्रीराम प्रतिमा श्रद्धा का केंद्र रही़

सुरक्षा व्यवस्था दिखी चाक-चौबंद, ड्रोन से हुई निगरानी

रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे़ तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल दिनभर गश्त करता रहा़ महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी़ इसके अलावा ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की गयी. इधर, रामनवमी पर निकले जुलूस को देखते हुए जिले में एहतियातन रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel