मरकच्चो. थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह में पेड़ काटने के दौरान पेड़ की टहनी गिर जाने से एक व्यक्ति चंदन कुमार राय (52)की मौत हो गयी. वह मुर्क़मनाय का रहनेवाला था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पड़ोसी अशोक रॉय ने बताया कि गुरुवार की सुबह चंदन पेड़ काटने के लिए मुर्क़मनाय के बगल के गांव नावाडीह गया था. पेड़ काटने के दौरान चंदन व उसके साथी पेड़ की एक टहनी को रस्सी से बांध नीचे की ओर खींच रहे थे. इसी दौरान रस्सी का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ की टहनी चंदन के सिर पर गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल, कोडरमा ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. पड़ोसियों के अनुसार चंदन को कम सुनने की समस्या थी. लगता है कि जब पेड़ की टहनी गिर रही होगी, तो लोगों ने भागने को कहा होगा, लेकिन कम सुनाई देने के कारण वह भाग नहीं पाया होगा. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्र व पत्नी छोड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

