सतगावां. अंचल कार्यालय में शनिवार को अंतिम दिन लगे शिविर में दाखिल खारिज के कुल 45 वाद आये. चिह्नित मामलों में उपस्थित आवेदकों की संख्या 29, वहीं स्वीकृत वादों की संख्या छह तथा अस्वीकृत वादों की संख्या तीन और लंबित पुनः सुनवाई जांच के मामलों की संख्या 36, कैंप में नये मामलों की संख्या 16 तथा वितरित शुद्धि पत्र 610 लोगों को लगान रसीद निर्गत किया गया.60 अन्य मामलों के आवेदन प्राप्त हुए. कार्यक्रम में दो लोगों के बीच पारिवारिक सूची व दो लोगों के बीच लगान रसीद का वितरण किया गया. शिविर में सीओ केशव प्रसाद चौधरी, सीआइ प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार व बालदेव पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है