कोडरमा. राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह-2025 का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होगा. शनिवार को डीसी ऋतुराज ने समाहरणालय परिसर से सभी प्रखंडों के लिए पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोषण माह 2025 का थीम मोटापा कम करना है. इसके अलावा बाल्यावस्था, शिक्षा, एक पेड़ मां के नाम पर भी जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीएसडब्ल्यूओ कनक कुमारी तिर्की, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा जा, डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला, सीडीपीओ, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश तथा आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

