डोमचांच. नगर पंचायत स्थित शहीद चौक के पास खराब ट्रांसफॉर्मर सोमवार को 36 घंटे के बाद बदला गया. पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि लोकाई से उन्होंने ट्रांसफॉर्मर लाया. बताया कि अखबार में ट्रांसफॉर्मर जलने की खबर छपी थी. इसके बाद विभागीय पदाधिकारी सक्रिय हुए. उन्होंने बताया कि डोमचांच में बिजली की स्थिति दयनीय हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

