कोडरमा .मजदूर संगठन सीटू के बैनर तले वीर कुंवर सिंह पार्क में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया़ इस दौरान निर्माण यूनियन के नेता रवींद्र भारती ने मजदूरों के संघर्ष का प्रतीक लाल झंडा फहराया़ सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि अमेरिका के शिकागो शहर में तीन मई 1886 को लगभग 40 हजार मजदूर आठ घंटे के काम के लिए सड़कों पर उतर आये और पुलिस ने भूखे-प्यासे मजदूरों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. जिसमें छह मजदूरों की शहादत हो गयी. उसी समय खून से सने उन मजदूरों के कपड़ों को परचम बना कर आसमान की तरफ लहरा दिया और तब से ही लाल झंडा मजदूरों का प्रतीक बन गया़ भारत में 1923 में एम सिंगारवेलु ने तत्कालीन शहर मद्रास में लाल झंडा फहराया था. उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों, संपत्ति और बुनियादी ढांचे पर बेरोक टोक लूट खसोट के खिलाफ व्यापक संघर्ष करना होगा. मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी, असहनीय महंगाई से लोग जूझ रहे हैं. मजदूरों को गुलाम बनाने के उद्देश्य से चार लेबर कोड कानून बनाया गया है. जिला सचिव रमेश प्रजापति व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने भी मजदूर हित में अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की गयी. कार्यक्रम में माइका वर्कर्स यूनियन के महेंद्र तुरी, बीएसएसआर यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, निर्माण यूनियन के राजेंद्र पासवान, नागेश्वर दास, सहदेव दास, परिवहन यूनियन के चंदन सिहं, कर्मचारी संघ के दिनेश रविदास, सुरेश कुमार, मनोज वर्णवाल, आशिष कुमार, ओमप्रकाश चौरसिया, द्वारिका पासी, बोधी साव, जीवनलाल महतो, अशोक वर्मा, उजैर खान, फारूक खान, मो सुलतान, राजकुमार साव, उमेश यादव, मुन्नीलाल पासवान, मनोज पासवान, असगर अली, महेंद्र तुरीया व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है