10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में बच्चों को बताया गया योग का महत्व

योग प्रशिक्षिका जिला प्रभारी चंद्र लता वर्णवाल ने सभी बच्चों और शिक्षकों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया.

कोडरमा. कृष्णा पब्लिक स्कूल लाराबाद में पतंजलि हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बच्चों को योग करने के तरीके और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. इस दौरान बच्चों को यौगिंग, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, गिरवा चालन, स्कन्ध संचालन, वृक्षासन, कुर्सी आसान आदि की जानकारी दी गयी तथा भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया गया. योग प्रशिक्षिका जिला प्रभारी चंद्र लता वर्णवाल ने सभी बच्चों और शिक्षकों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया. मौके पर योग से जुड़ी पुस्तक भेंट की गयी. इस मौके पर निदेशक कृष्ण कुमार, विकास कुमार, योग शिक्षिका संगीता वर्णवाल सहित कई बच्चे मौजूद थे.

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में काउंसलिंग सेशन

कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं के बाद क्या करें और एनडीए, सीडीएस और एसएसबी विषय पर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता विद्यालय के प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं के बाद के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी. जिसमें विभिन्न कोर्स, कॉलेज और करियर के अवसर शामिल थे. इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार ने एनडीए, सीडीएस और एसएसबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. सेशन में विद्यार्थियों ने अपने सवाल पूछे और प्रिंसिपल ने उनका जवाब दिया. निदेशिका संगीता शर्मा ने बताया कि इस सेशन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने भविष्य के बारे में सही निर्णय लेने में मदद करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel