मरकच्चो . मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित बिचरिया सप्पू होटल के समीप हाइवा की चपेट में आने से मोपेड सवार एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल की पहचान बरियारडीह निवासी 45 वर्षीय सुरेश नाथ गोस्वामी के रूप में की गयी है. घटना रविवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, सुरेश नाथ अपने घर से मरकच्चो की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सप्पू होटल के समीप हाइवा की चपेट में आ गये. उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भाग निकला.
प्राथमिक विद्यालय रामडीह से कई सामान की चोरी
सतगावां. प्राथमिक विद्यालय रामडीह में चोरी हो गयी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक विजय यादव ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये. वहां रखी गैस टंकी समेत टब, कढाई, रजिस्टर के अलावा कई सामान उठा ले गये. बताया कि प्राथमिक विद्यालय रामडीह को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय समलडीह में मर्ज कर दिया गया है. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. स्कूल के बरामदा में शराब की बोतल का शीशा बिखरा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

