जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग सह स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के दौरान विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन और आच्छादन को बढ़ाने, नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने, तथा फोलिक एसिड की दवा समय पर देने पर विशेष बल दिया गया. इसके अलावा मिड-डे मील योजना के तहत प्रतिदिन एसएमएस रिपोर्टिंग और मध्याह्न भोजन के नियमित संचालन का निर्देश भी दिया गया. बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही क्षेत्र बच्चों के समग्र विकास की नींव है. नियमित निगरानी और विभागीय समन्वय से जयनगर प्रखंड को उत्कृष्ट परिणाम की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, बीइइओ शैलेंद्र तिवारी, बीपीओ शिक्षा राधा सिंह, संपर्क फाउंडेशन के नितीश कुमार, संसाधन शिक्षक सुजीत कुमार यादव, विकास यादव, एमडीएम ऑपरेटर शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

