16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालक में ग्रिजली व बालिका में मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ चैंपियन

सीएच प्लस टू हाई स्कूल मैदान में मंगलवार की देर शाम 11वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ.

3कोडपी52 विजेता बनी टीम संघ के पदाधिकारियों व अन्य के साथ. —————– 11वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन ———————— कोडरमा. सीएच प्लस टू हाई स्कूल मैदान में मंगलवार की देर शाम 11वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में कुल 18 विद्यालयों से 35 टीमों ने अंडर–15 व अंडर–17 (बालक/बालिका) वर्ग में हिस्सा लिया. अंडर-15 बालक वर्ग में ग्रिजली विद्यालय विजेता बना, जबकि सेक्रेड हार्ट स्कूल उप विजेता रहा. वहीं बेस्ट रेडर का अवार्ड सुधांशु कुमार ग्रिजली विद्यालय, बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड उत्सव कुमार सेक्रेड हार्ट स्कूल को मिला. अंडर-15 बालिका वर्ग में मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ विजेता बना, जबकि उप विजेता विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल चेचाई रहा. विवेकानंद कॉन्वेंट की अंशु को बेस्ट रेडर व मोहन आधार शीला की सुहानी को बेस्ट डिफेंडर को पुरस्कार मिला. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में ग्रिजली विद्यालय विजेता, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम उप विजेता रही. बेस्ट रेडर का अवार्ड ग्रिजली के हंस कुमार एवं बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड आदर्श प्लस 2 के अमर कुमार को मिला. अंडर-17 बालिका वर्ग में विजेता ग्रिजली विद्यालय एवं उप विजेता होली चाइल्ड स्कूल रहा. बेस्ट रेडर का अवार्ड ग्रिजली विद्यालय की श्रेया कुमारी एवं बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड होली चाइल्ड स्कूल की पूजा कुमारी को मिला. राइजिंग स्कूल इन कबड्डी का अवार्ड अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल मरकच्चो को मिला. अतिथियों व संघ के पदाधिकारियों ने सभी विजेता व उप विजेता टीम को सम्मानित किया. उदघाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय शामिल हुए. मौके पर व्यवसायी उदय कुमार सोनी, संगीता शर्मा, प्रमोद कुमार, संतोश कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश राय, प्रवीण मोदी, प्रीति गुप्ता, अमित कुमार, नवीन जैन, पिंकी जैन, दिनेश सिंह, राकेश पांडेय, प्रिंस मिश्रा, आकाश सेठ, ईशा गुप्ता के अलावा कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन, सह सचिव विजय साहू, तकनीकी हेड कुंदन कुमार राणा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आदित्य राज, डॉली कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel