जयनगर. डीवीसी केटीपीएस में रासायनिक आपदा निवारण दिवस मनाया गया. इसके तहत रासायनिक सुरक्षा, जोखिम, जागरूकता तथा औद्योगिक तैयारी के महत्व को रेखांकित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत शपथ ग्रहण से हुई. इसमें हिंदी में वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान संजय कुमार व अंग्रेजी में ओएंड एम महाप्रबंधक अमन ज्योति ने अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी. मौके पर टूल बॉक्स, टॉक आयोजित किया गया. वहीं मॉक ड्रिल का आयोजन, रासायनिक प्रयोगशाला तथा क्लोरीमेशन सेक्शन में किया गया. श्री कुमार ने कहा कि केटीपीएस के सभी कर्मी हित धारकों के लिए एक सुरक्षित विश्वसनीय और दुर्घटना रहित कार्य स्थल प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. हमें रासायनिक आपदाओंं के रोकथाम के प्रति अपने संकल्प को और मजबूत करना होगा. उक्त जानकारी नवीन कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

