झुमरीतिलैया : मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा एवं अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वाधान में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 18 से 20 दिसंबर तक अग्रसेन भवन झुमरी तिलैया में किया गया है. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में जरूरतमंद दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का निःशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. पंजीकरण के समय आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो देना होगा. शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति मो-82106-82983, 70040-99345 एवं 87893-86632 पर संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी, समाज के सचिव संजीव खेतान, दीपक सिंघानिया, परियोजना निदेशक प्रिया अग्रवाल, दीपा गुप्ता, मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया, नेहा हिसारिया, श्वेता गुटगुटिया, ज्योति अग्रवाल सहित सभी सदस्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

