मरकच्चो. महुगाई में कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक मजबूती एवं पंचायत कमेटी बनाने के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता कांग्रेस नेता रविशंकर सिंह ने की, संचालन सदानंद सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक मौजूद थे. इस दौरान पंचायत कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष मुंशी दास, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, सदानंद सिंह, महासचिव सुनील सिंह, रामकिशुन दास, सुनील सिंह, संजीत दास, प्रभु दास, नंदलाल साहू, बिनोद सिंह, चंदन सिंह, संतोषी देवी, जितनी देवी को बनाया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. ग्रामीणों ने कहा कि यह पंचायत मूलभूत सुविधाओं से काफी वंचित है. बिजली, पानी एवं कृषि के क्षेत्र में काफी समस्या है. जिला अध्यक्ष श्री रजक ने सभी को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र की जो भी समस्या है निश्चित रूप से उसका समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

