16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन कहता है भगवान आते नहीं..भजन पर झूमे श्रद्धालु

दीनानाथ कैंपस में भजन संध्या का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. शहर के दीनानाथ कैंपस में भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक दया शर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को झूमाया. दया द्वारा प्रस्तुत जब-जब इसे पुकारा, कान्हा ने दिया सहारा..कन्हैया तो हमारा साथी है, गरीबों का सहारा है..कौन कहता है भगवान आते नहीं.. हारे का सहारा तेरा दास हम हैं..होली खेले रघुवीरा अवध में..पर श्रद्धालु झूमते रहे. अन्नु रत्नेश प्रसाद के आवासीय कार्यालय के बाहर आयोजित भजन संध्या में बाबा श्याम, वीर हनुमान और विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया था. ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में स्थानीय भजन गायकों ने भी राजस्थानी, भोजपुरी और क्लासिकल शैली के भजनों से शमां बांध दिया. कार्यक्रम में रवि दाहिमा, गिरधारी सोमानी, प्रदीप कंदोई, संजय शारदा, अरविंद चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, दीपेश जेठवा, विवेक सहल, संतोष लड्ढा, पप्पू सिंह, संजय नरेड़ी, विपुल चौधरी, संजय पिलानिया, विकास अठघरा, अविनाश कपसिमे, अजय शर्मा, मनोज लढ्ढा, शुभम कुमार, विकास वैशखियार, नवनीत ओझा, सीमा सहल, मधु सिंह, संगीता जेठवा, अर्चना सहल, सुजाता जोशी, प्रीती चौधरी, प्रिंस बर्णवाल, जोशी कुमार, पप्पू भगत, सीताराम केसरी, संजय सुद, राजु अजमानी, आशीष कुमार, मनोज चौधरी, पियुष सहल, अनुराग हिसारिया, रिषभ सिंह, आयुष जोशी, अनिमेश आनन्द, राजू मालाकार आदि शामिल थे. साज-संगति में धनबाद के म्यूजिशियन दल ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel