झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिवाली पर वृद्धाश्रम में जाकर मिठाइयां, कपड़े और अन्य सामग्रियां बांटी. मौके पर निदेशिका संगीता शर्मा ने छात्रों के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा की दिवाली पर घर को रोशन करने से कहीं अधिक जरूरतमंद लोगों के जीवन में रोशनी लाने का प्रयास करना उचित है. प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा की हमें अपने छात्रों को समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

