बिना शिलान्यास किये योजना को शुरू नहीं करायें 21कोडपी7 बैठक में विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त ऋतुराज व अन्य . कोडरमा. विधायक डॉ. नीरा यादव ने कोडरमा और डोमचांच नगर क्षेत्र में विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने योजनाओं में अनियमितता, स्थल चयन में त्रुटि, और गुणवत्ता विहीन कार्य पर प्रशासकों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. बिना शिलान्यास के कार्य शुरू करना मनमानी बताया गया. उपायुक्त ऋतुराज ने निर्देश दिया कि हर योजना का शिलान्यास सुनिश्चित किया जाये. स्ट्रीट लाइट और सीमेंट बेंच जैसे सामानों की अत्यधिक दर पर खरीद की बात सामने आई, जिससे वित्तीय अनियमितता के संकेत मिले। विधायक ने जॉगर्स पार्क स्थल को असुरक्षित बताते हुए ₹1.27 करोड़ की लागत को अपव्यय बताया. स्थानीय जरूरतों, जैसे नाली और पीसीसी निर्माण की वर्षों पुरानी मांग, को नजरअंदाज करना प्रशासन की संवेदनहीनता दर्शाता है. विवेकानंद कॉलोनी में बारिश का पानी घरों में घुसने जैसी समस्याओं को नजरअंदाज किया गया, जबकि आई लव कोडरमा जैसे सेल्फी पॉइंट पर ₹10 लाख की राशि खर्च कर दी गयी. डोमचांच में भी यही स्थिति रही. विधायक ने झुमरी तिलैया के जाम और ठेला व सब्जी विक्रेताओं को स्थायी स्थल की मांग दोहरायी. विशुनपुर आश्रम रोड का बिना शिलान्यास कार्य प्रारंभ हुआ, जिसकी गुणवत्ता पर सवाल है. जिला पुस्तकालय के शिलान्यास के बाद निर्माण लंबित है. डीसी ने प्रशासक के कार्यों की जांच के लिए एसडीओ के नेतृत्व में टीम गठन की बात कही. बैठक में नगर पंचायत, नगर परिषद और सिटी मैनेजर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

