जयनगर थाना क्षेत्र के इरगोबाद से 17 दिनों से लापता था सैफ जयनगर. इरगोबाद निवासी शमशेर आलम के तीन वर्षीय लापता पुत्र सैफ अली के सिर का कंकाल, कपड़ा व दांत पुलिस ने मंगलवार को गांव की नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद किया. सैफ गत 13 दिसंबर से लापता था. बच्चे का सिर बरामद होने की सूचना आम होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं, पर यह साफ है कि सैफ की हत्या कर उसे यहां फेंक दिया गया. हालांकि, सिर्फ सिर बरामद होने व धड़ नहीं बरामद होने से मामला पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने उक्त स्थल व आसपास के इलाके की छानबीन ड्रोन कैमरे से की. परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर हजारीबाग से खोजी कुत्ता भी मंगाया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके अलावा मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, एसआई समसुद्दीन, इस्लाम सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान और ग्रामीण मौजूद थे. फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. आंगनबाड़ी के पास खेलते समय गायब हुआ था सैफ इरगोबाद निवासी शमशेर का पुत्र सैफ 13 दिसंबर की शाम को अपने घर के बाहर आंगनबाड़ी के पास खेल रहा था, इसी दौरान लापता हो गया था. घटना के दूसरे दिन इस मामले में सनहा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने खोजबीन शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला, डीएसपी ने भी मामले की जांच की थी. मगर नतीजा शून्य रहा. घटना के आक्रोश में माले ने प्रतिवाद मार्च भी निकाला. अब नदी किनारे से खोपड़ी व कपड़ा बरामद होने से पुलिस भी हैरान है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब बच्चे का धड़ बरामद करने व यह पता लगाने की है कि आखिर हत्या हुई क्यों और इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इधर, भाकपा माले नेता मोहम्मद इब्राहिम अंसारी, प्रखंड सचिव मुन्ना यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अगर पुलिस सतर्क रहती समय पर खोजबीन की जाती, तो बच्चे की जान बच सकता थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

