सतगावां. प्रखंड के समलडीह स्थित सार्वजनिक मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. यहां पूजा पंडाल और मंदिर की साज-सज्जा पर चर्चा हुई. दुर्गा मंदिर में रंग-रोगन और बैरिकेडिंग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. वहीं खेल-तमाशा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आरोपन पर लोगों ने अपनी-अपनी बीतें रखी. वहीं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने पर सहमति बनी. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष, सुनील यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, मन्नू चौधरी, मनोज भगत, दिनेश यादव, दिनेश चौधरी, कपिल चौधरी, हीरालाल चौधरी, सन्नी कुमार, पप्पू चौधरी, रवि चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

