22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्रसेन जयंती की तैयारी पर बैठक, 21 को निकलेगी शोभायात्रा

श्री अग्रवाल समाज की बैठक युवा संगठन के साथ श्री अग्रसेन भवन में हुई.

झुमरीतिलैया. श्री अग्रवाल समाज की बैठक युवा संगठन के साथ श्री अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में आगामी 19 से 22 सितंबर तक आयोजित महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाने पर चर्चा हुई. बैठक में समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव संजीव खेतान, कार्यक्रम के सह-संयोजक दीपक सिंघानिया ने कहा कि आयोजन में समाज की मुख्यधारा में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी पर फोकस रहेगा. समाज के युवाओं से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. शोभायात्रा का दायित्व युवा संगठन को दिया गया है. शेष कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण के तहत समाज की महिलाओं को दिया गया है. इधर जयंती के संयोजक मनोज केडिया ने बताया कि 19 सितंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ गोशाला में गो आहार के साथ गुड़ की सवामनी गो माता को खिलायी जायेगी. वहीं 21 सितंबर को सीताराम ठाकुरबाड़ी से महाराजा अग्रसेन एवं कुल देवी मां लक्ष्मी कि जीवंत झांकी के साथ कोलकाता का स्पर्श डांडिया व मोर मोरनी नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. वहीं रामगढ़ के लवली बैंड पार्टी तथा धनबाद के गायक अभिषेक सिंघल मुख्य रूप से शामिल होंगे. 22 सितंबर को कोडरमा स्टेशन के काली मंदिर के समीप जरूरतमंदों के लिए महाप्रसाद का आयोजन कराया जायेगा. वृद्धा आश्रम में भी भोजन की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ दारुका, किशन संघई, अशोक पिलानिया, राधेश्याम मोदी, सुनील लोहिया, अरविंद चौधरी, नीलेश लढ्ढा, विपुल चौधरी, उमंग कंदोई, संजय नरेड़ी, संतोष लढ्ढा, आयुष पोद्दार, हर्षित सिंघानिया, रोहित लोहिया, फतेश मोदी, चिराग हिंसारिया, अर्पित सिंघानिया, तुषार चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel