झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की मासिक बैठक मंच कार्यालय में हुई. इसमें संगठन विस्तार, स्वच्छता अभियान, खेल आयोजन और सामाजिक सेवा से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत सचिव अंकित केडिया ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त कर की. अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि प्रांत द्वारा नवंबर माह को संगठन विस्तार माह घोषित किया गया है. इस दौरान 14 नये सदस्यों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की. नवंबर माह में शामिल नये सदस्यों में अमित तुल्सियान, चैतन्य जैन सेठी, कुणाल जैन ठोल्या, नमन जैन सेठी, ऋषभ जैन पहाड़िया, तुषार चौधरी, उमंग कन्दोई, मनीष अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, आकाश जैन गंगवाल, प्रतीक जैन पांड्या, अर्चित जैन, अक्षय जैन गंगवाल के नाम शामिल हैं. बैठक में मंच की ओर से वॉकथॉन और गोशाला सहयोग कार्यक्रम आयोजन का मासिक प्रतिवेदन रखा गया. उपाध्यक्ष शुभम चौधरी, सह-सचिव अतुल खेतान, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, सदस्य अजय शर्मा, आयुष पोद्दार, अनुराग हिसारिया को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया. स्वच्छता अभियान को लेकर मोहल्ला समिति का गठन किया गया. चांडक कॉम्प्लेक्स को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया. इस पहल में ईशान जैन सेठी की भूमिका रही. मौके पर अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष शिवेश पचीसिया, सचिव अंकित केडिया, सह-सचिव अतुल खेतान, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष राज पचीसिया, रितेश दुग्गड़, अरविंद चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, सौरव जैन, ऋषभ जैन, तुषार चौधरी, अक्षय जैन, पीयूष भोजगढ़िया, आकाश जैन, चैतन्य जैन, प्रतीक अग्रवाल, विकास जैन, अनुराग हिसारिया, अंकित खेतान, महावीर खेतान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

