12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरकच्चो पुलिस ने किया चोरी करनेवाले बड़े गिरोह का पर्दाफा

पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल एक गिरोह का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मरकच्चो. पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल एक गिरोह का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घरों, मंदिरों व अन्य जगहों को निशाना बना रहा था. पकड़े गये आरोपियों के पास से एक एसयूवी, पिकअप वैन, दो टेंपो, सात बाइक, 33 हजार 700 रुपये नकद के अलावा छह मोबाइल, पीतल के बर्तन, मंदिर की घंटियां, दीपक, साउंड बॉक्स, बैट्री, चोंगा, चांदी के आभूषण, कई सिलिंडर व बैट्री बरामद किये गये हैं. आरोपियों में मरकच्चो के बेको निवासी प्रभु मलहार (25) पिता-बालदेव मलहार, विशाल मलहार (20) व सचिन मलहार (18) दोनों के पिता-सुरेश मलहार, मिथलेश मलहार (22) वर्ष पिता-कृष्णा मलहार समेत हजारीबाग के गोरहर के लगनवा निवासी अरुण मलहार (40) पिता- नंदु मलहार, रामू मलहार (18) पिता-विजय मलहार, मुन्ना मलहार (18) पिता-अरुण मलहार शामिल हैं. सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने नवलशाही थाना में पूरे मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि जिले में दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिये गये थे. इसी दौरान रात में नवलशाही थाना पुलिस को खटोलिया क्रशर मंडी में देख बाइक पर सवार तीन संदिग्ध भगाने लगे. पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रभु मलहार, विशाल मलहार व सचिन मलहार बताया. तलाशी में पीछे बैठे व्यक्ति के पास प्लास्टिक के बोरे में रखे ताला तोड़ने के औजार, दो बैट्री, नट वोल्ट समेत कई औजार मिले. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि क्रशर मंडी से सामान की चोरी की है. बाइक भी चोरी की है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये, जो अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

आरोपियों के घरों से मिले चोरी के सामान: एसपी के अनुसार ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मिथलेश मलहार, अरुण मलहार, रामू मलहार, मुन्ना मलहार को गिरफ्तार किया. इन्होंने पूछताछ में मरकच्चो, जयनगर, कोडरमा व नवलशाही थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटना में शामिल होने की बात कही. इनकी निशानदेही पर घर में रखे चोरी की एक एसयूवी समेत पिकअप वैन, दो टेंपो, सात बाइक, चांदी का आभूषण, नकदी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किये गये. इस संबंध में नवलशाही थाना कांड संख्या 87/25 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

टीम में शामिल पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत: एसपी ने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश करनेवाली टीम में शामिल नवलशाही थाना प्रभारी को पांच हजार, अन्य पदाधिकारियों को दो-दो हजार व कर्मियों को एक-एक हजार रुपये का रिवार्ड दिया जायेगा. टीम में डोमचांच अंचल इंस्पेक्टर विनोद कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, तकनीकी शाखा के एसआइ अभिमन्यु पडिहारी, नवलशाही थाना के एसआइ निताई चंद्र साहा, सअनि शांतिभूषण व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel