20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उन्नति सूचकांक को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करें

कोडरमा के इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ.

पंचायत उन्नति सूचकांक पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित 13कोडपी51 पंचायत उन्नति सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित. प्रतिनिधि कोडरमा. कोडरमा के इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त ऋतुराज ने किया. उन्होंने कहा कि यह सूचकांक ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना जैसे मानकों पर किया जायेगा. इस सूचकांक के आधार पर पंचायतों की रैंकिंग तय की जायेगी और कमजोर क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ सुधारात्मक कदम उठाए जायेंगे. कार्यशाला में विभागीय विशेषज्ञों ने सूचकांक के मानदंड, डेटा संग्रहण की प्रक्रिया, पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के तरीके और निगरानी तंत्र की विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र की विकास संबंधी सटीक जानकारी समय पर दर्ज करें और सूचकांक सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करें. उन्होंने कहा कि यह पहल पंचायतों की कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामवासियों के जीवन स्तर को भी सुदृढ़ बनायेगी. इस अवसर पर पंचायत उन्नति सूचकांक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीडीओ और पंचायत मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी रवि जैन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel