कोडरमा. मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत तेलियामारान में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो के तत्वावधान में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण के महत्व, गर्भनिरोधक उपायों के विभिन्न प्रकार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार लेने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया. महिलाओं को यह भी बताया गया कि परिवार नियोजन न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाता है, बल्कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को भी कम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

