कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में होली का त्योहार उल्लास, उमंग और भाईचारे के साथ संपन्न हुआ. इसके पूर्व गुरुवार देर रात होलिका दहन कर लोगों ने मंगल कामना की. इस बार होली को लेकर कुछ जगहों पर असमंजस दिखा. कहीं शुक्रवार को होली खेली गयी तो कहीं शनिवार को. हालांकि लगभग सभी जगहों पर बच्चों ने इस बार दोन दिन होली के जश्न में मग्न दिखे. होली को लेकर लोग मस्ती में चूर दिखे, बच्चे ,बूढ़े और जवान सभी के चेहरे में होली का उमंग और उत्साह दिखा तो महिलाओं और युवतियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. बुजुर्ग की टोली ढोल-मंजीरा के साथ अलग फाग गीत पर झूमते दिखी . महावीर मुहल्ला में युवाओं की टोली ने ने होलिका की परिक्रमा कर भक्ति गीतों पर जम कर नृत्य किया. यहां श्रद्धालुओं के द्वारा होलिका के राख को एक दूसरे को लगाकर आपसी प्रेम का इजहार किया. वहीं दूधिमाटी में समाजसेवी विनय सिंह के नेतृत्व में फाग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजकुमार यादव, अर्जुन राम, मुनेश्वर राम, सुरेंद्र भारती, सुनील यादव, रॉकी सिंह, सुनील सिंह, महेश राम, मुन्नी सिंह, विजय राम, वीरेंद्र राम, महेश भारती, प्रवीण चंद्रा, प्रदीप राम, प्रभु राम, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
विधायक आवास पर जमकर खेली गयी होली
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के आवास पर शनिवार को जमकर होली खेला गया. विधायक डॉ यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, ऐसे में हम सबों को अपने अंदर की विसंगतियों को दूर करने और आपस में प्रेम और सद्भाव के साथ रहने का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर विजय यादव, विनोद कुमार मुन्ना, ,नरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, प्रो राजेश सिंह समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.जगह-जगह तैनात थी पुलिस
त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है