13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की तलाशी में 16.50 लाख की शराब जब्त

कोडरमा पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब एक ट्रक से जब्त की है.

कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब एक ट्रक से जब्त की है. इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जानकारी सोमवार को कोडरमा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अनुदीप सिंह ने दी. एसपी ने बताया कि बिहार विस चुनाव को लेकर झारखंड-बिहार सीमा स्थित मेघातरी चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अहले सुबह सूचना मिली कि एक भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा ट्रक मेघातरी चेकपोस्ट से बिहार की सीमा में प्रवेश करनेवाला है. थाना प्रभारी और चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने सघन जांच के दौरान ट्रक (बीआर-56जी-4297) की तलाशी ली. तलाशी में अलग-अलग ब्रांड की 279 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. साथ ही चालक को पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि ट्रक चालक शिशु रंजन उर्फ सोनू (पिता-उपेंद्र प्रसाद) मानपुर, नालंदा ने बताया कि वह आसनसोल से शराब लोड ट्रक को कोडरमा के रास्ते बिहारशरीफ ले जा रहा था. एसपी ने बताया कि जब्त शराब में इम्पेरियल ब्लू के 52 पेटी (375 एमएल के 1248 बोतल), रॉयल स्टैग की 98 पेटी (375 एमएल का 2352 बोतल), रॉयल चैलेंज की 46 पेटी (375 एमएल का 1104 बोतल) और आइकॉनिक व्हाइट ब्रांड की 73 पेटी (375 एमएल का 1752 बोतल) शामिल हैं. बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 16.50 लाख रुपये है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार चालक ने पूछताछ के दौरान कुछ लोगों का नाम बताया है. उसकी पुष्टि की जा रही है. आसनसोल जंगल से शराब लोड होने के बयान की सत्यता की जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि न्यायालय से आरोपी को हिरासत में रखने और पूछताछ के लिए अनुरोध किया जायेगा. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान, एएसआइ पटवारी हांसदा आदि मौजूद थे. पुलिस की सक्रियता से पकड़ी गई बड़ी खेप एसपी बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर झारखंड बिहार बॉर्डर पर स्थित मेघातरी चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस का कड़ा पहरा है. हर आने जाने वाले वाहनों की सघनता पूर्वक जांच की जा रही है. इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों खास कर जंगली क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना तंत्र को भी अत्यधिक चुस्त दुरुस्त किया गया है. सक्रियता के कारण अवैध शराब की सबसे बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel