जयनगर. डीवीसी केटीपीएस में रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित प्रभावित गांव साेनपुरा के महेश यादव दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन केटीपीएस इकाई ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरना को समर्थन देने की घोषणा की. मौके पर यूनियन के सचिव विजय पासवान ने कहा कि जमीन देनेवाले परिवार के लोगों को काम के लिए धरना पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि केटीपीएस में दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है. हड़ताल को तमाय पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने समर्थन दिया है. यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि यदि प्रबंधन व जिला प्रशासन अविलंब वार्ता कर धरना समाप्त नहीं कराती है, तो यूनियन आंदोलन को तेजी करेगी. डीवीसी प्रबंधन इस पर पहल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

