जयनगर. केटीपीएस में दीपावली उत्सव मनाया गया. इस दौरान ऑफिसर कॉलोनी स्थित रूद्र मंदिर परिसर और चिल्ड्रेन पार्क में लगभग 5000 दीये जलाये गये. दीयों से भारत का मानचित्र, भगवान गणेश की स्वास्तिक बनाये गये. रूद्र मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया गया. कार्यक्रम का समापन जोरदार आतिशबाजी से हुई. मौके पर वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने स्वयं दीप सजा और केटीपीएस कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर महाप्रबंधक ओएंडएम अमन ज्योति, उप-महाप्रबंधक आलोक कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार, आनंद राज, नवल किशोर, नवीन कुमार सहित केटीपीएस के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

