कोडरमा. उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में हुई. इसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष रामलखन सिंह ने की, संचालन महामंत्री शिवलाल सिंह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जून को झुमरी तिलैया स्थित अग्रसेन भवन में सभी प्रक्षेत्र के कुल 165 सक्रिय सदस्यों, केंद्रीय पदाधिकारी, जोन के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक होगी. बैठक में कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षत्रिय बंधुओं को महासंघ की सदस्यता दिलानी प्राथमिकता होगी. वैसे क्षेत्र जहां महासंघ के उद्देश्य और कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं, उन जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करना और उन्हें महासंघ की कार्यपद्धति से अवगत कराना होगा. कहा गया कि महासंघ के सभी पदाधिकारी निजी स्तर से जोन की समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे. बैठक में कहा गया कि गिरिडीह जिला के बहुत ऐसे क्षेत्र हैं, जहां के क्षत्रिय बंधु महासंघ में शामिल होना चाहते हैं. उद्देश्यों के साथ कार्य करना चाहते हैं. सभी प्रक्षेत्र के सक्रिय सदस्यों को 15 जून को होनेवाली बैठक में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर रामलखन सिंह (कोडरमा), शिवलाल सिंह (मसमोहना), रामचंद्र सिंह (तिलैया), राजेंद्र सिंह (तिलैया), कामाख्या नारायण सिंह (डोमचांच), विजय सिंह (पथलडीहा), दिनेश सिंह (पथलडीहा), विजय सिंह (मसमोहना), नारायण सिंह (तिलैया), जय नारायण सिंह (लरियाडीह), राज नारायण सिंह (जयनगर), रणजीत सिंह ( डोमचांच), दिनेश सिंह (गुमो), प्रदीप सिंह (डोमचांच), हरदेव सिंह (कोडरमा), सागर सिंह, महेश सिंह (तीन तारा), जय मंगल सिंह (भरकट्टा), वीरेंद्र सिंह (भरकट्टा) आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

