झुमरीतिलैया. खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 18-19 अक्तूबर को रांची के खेलगांव में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से हुआ. इसमें जिले के 62 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 28 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया. प्रतियोगिता में टेक्निकल की भूमिका जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ, कोषाध्यक्ष ईशा कुमारी, सदस्य अतुल आनंद ने निभायी. प्रतियोगिता में जिला कुश्ती टीम ने पांच स्वर्ण, 13 रजत व 10 कांस्य पदक प्राप्त किये. अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंडर-19 बालक फ्रीस्टाइल वर्ग में, द्वितीय स्थान अंडर-19 ग्रिको रोमन बालक में द्वितीय स्थान एवं अंडर 17 बालिका फ्री स्टाइल में तृतीय स्थान प्राप्त किया. कोडरमा जिला का पदक अंडर 14 बालक फ्री स्टाइल वर्ग 38 किलो ऋषभ राज द्वितीय स्थान, 41 किलो में नीतीश कुमार यादव तृतीय स्थान, 44 किलो में कौशिक कुमार तृतीय स्थान, 57 किलो में प्रीतम यादव द्वितीय स्थान, 62 किलो में कुसार्ग सिंह द्वितीय स्थान, 68 किलो में रोशन कुमार तृतीय स्थान, अंडर 17 बालक फ्री स्टाइल वर्ग 71 किलो में प्रिंस कुमार तृतीय स्थान, अंडर 17 बालक ग्रिको रोमन स्टाइल वर्ग 71 किलो में बादल कुमार द्वितीय स्थान, 80 किलो में चिराग सिंह द्वितीय स्थान, 92 किलो में अंशित कुमार तृतीय स्थान, अंडर-19 बालक फ्रीस्टाइल वर्ग 57 किलो जैकी कुमार तृतीय स्थान, 70 किलो कुंदन कुमार द्वितीय स्थान, 74 किलो पीयूष कुमार तृतीय स्थान, 79 किलो में अनुपम भारती प्रथम स्थान, 125 किलो में आयुष कुमार प्रथम स्थान, अंडर-19 ग्रीक रोमन स्टाइल बालक वर्ग 55 किलो जितेंद्र कुमार द्वितीय स्थान, 63 किलो मिथुन कुमार प्रथम स्थान, 77 किलो चंदन कुमार द्वितीय स्थान, 82 किलो साहिल कुमार द्वितीय स्थान, अंडर 14 बालिका फ्री स्टाइल वर्ग 39 किलो में रानी कुमारी तृतीय स्थान, 42 किलो में खुशी कुमारी द्वितीय स्थान, 62 किलो में परी अवध्या द्वितीय स्थान, अंडर 17 बालिका फ्री-स्टाइल वर्ग 40 किलो में शालिनी कुमारी प्रथम स्थान, 61 किलो में खुशी कुमारी तृतीय स्थान ,65 किलो में मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान, 73 किलो में अवंतिका कुमारी द्वितीय स्थान अंडर-19 बालिका फ्रीस्टाइल वर्ग 55 किलो में रिंकू कुमारी तृतीय स्थान, 57 किलो में सृष्टि रानी द्वितीय स्थान टीम प्रशिक्षक एवं मैनेजर सुजीत सिन्हा, आकाश कुमार सेठ, अतुल आनंद, ईशा कुमारी, मित्तल कुमार, अनुराग भारती, ऋतु कुमारी, ऋचा कुमारी, सलोनी कुमारी टीम के साथ थे. कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ ने कहा कि कोडरमा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त किया है. अगले वर्ष कोडरमा जिले में सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता होना प्रस्तावित है. उसके लिए भी फंड की जरूरत होगी. जब तक प्रशासनिक मदद नहीं मिलेगी, खेल का विकास होना संभव नहीं है. खिलाड़ियों को उपायुक्त ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार, खेलो झारखंड प्रभारी कोडरमा विक्रम परमार, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा, प्राचार्य गुरुचरण वर्मा, मोहन आधारशिला की निदेशिका अर्पण गुप्ता, सीएच उच्च विद्यालय के प्राचार्य कृष्णकांत तिवारी, सीडी बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार, कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा, शारीरिक शिक्षक दिनेश सिंह, अजय कुमार, अजीत कुमार, स्मृति पाल, आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

