कोडरमा बाजार. ग्रीन तिलैया-क्लीन तिलैया अभियान के तहत शुक्रवार को झुमरी तिलैया स्थित सुभाष चौक के समीप उपायुक्त ऋतुराज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव और डीडीसी रवि जैन की ओर से पौधारोपण किया गया. वहीं शहरवासियों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया. इस क्रम में झुमरी तिलैया के वार्ड 11 और 12 में पुस्तक व वस्त्र दान को लेकर चलंत कैंप का आयोजन किया गया. वहीं जरूरतमंदों के बीच पुस्तकों और वस्त्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक उपयोगी वस्तुओं को पहुंचाना और समाज मे सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में सहयोग करें. अपने-अपने घरों के आसपास एक पौधा अवश्य लगायें और उसे संरक्षित करें. कार्यक्रम में शामिल सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पुस्तकें और वस्त्र वितरण एक अच्छी पहल है. अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़ें. मौके पर नगर प्रशासक अंकित कुमार के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है