14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमचांच के बंगाखलार में धूमधाम से हुई काली पूजा

प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बंगाखालर में मां काली की प्रतिमा स्थापित तक पूजा-अर्चना की गयी.

डोमचांच. : प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बंगाखालर में मां काली की प्रतिमा स्थापित तक पूजा-अर्चना की गयी. वहीं मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. मां काली पूजा समिति बंगाखलार के सभी पदाधिकारी व सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार एवं मुखिया शिवशंकर राय ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से काली पूजा का आयोजन हुआ. दीपावली की रात्रि 12 बजे मां काली की पूजा-अर्चना विधिवत तरीके से की गयी. पूजा में बंगाखलार पंचायत के कई गांव सहित अन्य पंचायत के लोगों ने भाग लिया. जिला प्रशासन के आदेशानुसार सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. मंगलवार की रात भक्ति जागरण हुआ. पूजा को सफल बनाने में सचिव अनिल कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष महादेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष मनोज दास, पूर्व सचिव पवन कुमार पासवान, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार राय, अशोक राय, संजय तूरी, भोला राय, घनश्याम राय, विश्वनाथ राय, रामकिशुन राय, समाजसेवी जितेंद्र कुमार यादव, पुजारी चिंतामणि राय, मुकेश तुरी, तुलसी कुमार, भोला कुमार, संजय राय, चौबे राय, उमेश राय, सुरेश राय, उपेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, अनिल मुर्मू, मनोज राय, विकास कुमार, घनश्याम कुमार, सिकंदर राय, दामोदर दास, पिंटू कुमार, नीरज कुमार, विक्रम कुमार, द्वारिका राय, पुनीत कुमार, बलदेव राय, शंकर राय आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel