1कोडपी14 कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु. झुमरीतिलैया. शहर के तिलैया बस्ती में श्रीश्री 108 श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान सह एकादशी उद्यापन महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चारण से किया गया़ संचालन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसो़ के जिला अध्यक्ष डॉ, बीएनपी वर्णवाल नो किया. कलश यात्रा में शामिल 151 महिलाओं ने नगर भ्रमण किया और वापस लौटकर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया. यज्ञ के तहत दो जून को दैनिक भजन संध्या व कथा, तीन को दैनिक पूजन, संध्या कथा, चार को दैनिक पूजन, संध्या कथा, रात्रि पूजन, पांच को उपनयन संस्कार, 6 को नगर भ्रमण, रात्रि में तुलसी विवाह, 7 को गोदान, हवन, ब्राह्मण भोजन, भजन व भंडारा होगा. यज्ञ के आचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री गोहाल, कथावाचक पंडित अक्षय कुमार शास्त्री वाराणसी यूपी, यज्ञाधिश पंडित अनिल शास्त्री, वैदिकार्चाय पंडित मनोरंजन शास्त्री, रितेश व अनिल हैं. यज्ञ के प्रधान पुजारी हिमांशु पांडेय तथा सुमन देवी व व्रत धारी उर्मिला देवी व गीता पांडेय हैं, जबकि पारायण कर्ता पंडितअवधेश शास्त्री व सहायक शिवम पांडेय, संजय बनर्जी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है