कोडरमा. प्रखंड के गरहाई में सोना यादव व पुलिस उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार ने अपने आवास पर श्री श्री 108 एकादशी उद्यापन सह पांच दिवसीय ज्ञान महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा कई गांवों से होते हुए कजरा डैम अकतो नदी पहुंची, जहां से कलशों में पवित्र जल भरा गया. पूरे मार्ग में मनोहर झांकियां, सांस्कृतिक भजन और पारंपरिक गीतों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. कलश यात्रा का उद्घाटन महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज, कांग्रेस नेता प्रकाश रजक, मुखिया रमेश यादव, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस यज्ञ में कथा वाचिका श्रीधाम वृंदावन की देवी शिखा चतुर्वेदी जी आचार्य विद्याधर शास्त्री व बेकोबार के संजय पांडेय प्रवचन देंगे. यज्ञ के आगामी कार्यक्रम चार जून को जेष्ठ कृष्ण नवमी को वेदी पूजन, आंवला पूजन, 5 जून को दैनिक पूजन, 6 जून को नगर भ्रमण, घृतढारी यज्ञ, तुलसी विवाह, 7 जून को पूर्णाहुति, शैयादान, देव विदाई, ब्राह्मण विदाई, महाभंडारा का आयोजन कलश यात्रा में रामलाल यादव, रामेश्वर यादव, सूर्यदेव यादव, दिनेश यादव, प्रमोद यादव, राजू यादव, अशोक यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, सहदेव चौधरी, रामसहाय यादव, विजय यादव, समाजसेवी जमुना यादव, मुनिया देवी, कंचन कुमारी, अंजू देवी, गौरी देवी, बबीता देवी, पूनम देवी, वैजयंती देवी, गीत देवी, पल्लवी कुमारी, कोमल कुमारी, बसवा देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है