कोडरमा. असनाबाद निवासी 36 वर्षीय मो. रियाज उद्दीन पिछले एक वर्ष से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. जीभ में कैंसर का लक्षण पाये जाने के बाद वह इलाज के लिए मुंबई गये. जहां उपचार के दौरान उनकी पूरी जमा–पूंजी खर्च हो गयी. इलाज जारी रखने के लिए परिवार को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी, फिर भी उपचार पूर्ण नहीं हो सका. इसी बीच मामला झायुमो जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम के संज्ञान में आया. उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री असाध्य रोग उपचार योजना के बारे में जानकारी दी और स्वयं आगे बढ़कर सभी आवश्यक कागज़ात तैयार कराने में सहयोग किया. आवेदन तैयार होने के बाद मो. सद्दाम सीधे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मिले और त्वरित संज्ञान लेने का अनुरोध किया. स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. निर्देश प्राप्त होने के बाद मो. सद्दाम ने सिविल सर्जन से मिलकर पूरी स्थिति रखी. तत्पश्चात सिविल सर्जन ने तेजी दिखाते हुए मात्र दो दिन के अंदर इलाजरत अब्दुल रज़्ज़ाक कैंसर हॉस्पिटल रांची के खाते में 4,95,050 की राशि भेज दी. मो. सद्दाम ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, साथ ही प्रभारी सिविल सर्जन और उपाधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की संवेदनशील नीतियां गरीब मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. वहीं पीड़ित परिवार की पत्नी रौनक परवीन ने मो. सद्दाम का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, सहयोग और लगातार दौड़–भाग की बदौलत ही उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाया, जिससे उनके पति के इलाज की राह आसान हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

