23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्राधिकार के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर व बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

18कोडपी1 जांच शिविर में चिकित्सक व अन्य. बंदी अपना दोष स्वीकार कर सजा कम करा सकते हैं प्रतिनिधि कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्राधिकार के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर व बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से प्राधिकार के एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर ने कहा कि बंदी अपने बीच से नकारात्मक सोच को हटाकर सकारात्मक सोच पैदा करे तथा अपराध की दुनिया से निकल कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो ताकि स्वस्थ समाज के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. एलएडीसीएस के अधिवक्ता राजेन्द्र मंडल ने बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत बंदी अपना दोष स्वीकार कर अपनी सजा कम करा सकते हैं. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय सविंधान में बंदियों के लिए प्रदत मौलिक अधिकारों को काफी विस्तार से बताया. एलएडीसीएस के अधिवक्ता ललन कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी मामले में आधे से अधिक सजा काट चुके बंदी अपना दोष स्वीकार कर कारा मुक्त हो सकते है, यदि वह अपराध बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध नहीं हो. वहीं श्री चौधरी ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को अपराधी नहीं माने. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत दर्जनों बंदियों की जांच की गयी. जांच शिविर में डॉ अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य कर्मी जय प्रकाश, गुलाम वारिस, विक्की प्रसाद, नरेश यादव, विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे. मौके पर सहायक जेलर अभिषेक कुमार सिंह, जेल कर्मी राजीव कुमार, मोहम्मद मोईउद्दीन के अलावे सैंकड़ों बंदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel