आयोजन. डगरनवां के सिमरकुंडी में वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव पेड़ों में रक्षा सूत्री बांध संरक्षण का लिया संकल्प मरकच्चो. प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां के सिमरकुंडी के ग्रामीणों ने बुधवार को वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ऋतूराज, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला शामिल हुए. डीसी ने कहा कि मानव प्रकृति का ही हिस्सा है. प्रकृति को हानि नहीं पहुंचे, इसके लिये हमें सजग रहना है. हमें प्राकृतिक संपदाओं को बचाना है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़, पौधों की रक्षा करना आवश्यक है, तभी हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे पायेंगे. डीएफओ ने कहा कि सभी जीव जंतुओं का जीवन पेड़-पौधों पर ही निर्भर है. तेजी से समाप्त हो रहे वनों के कारण ही पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. पेड़, पौधे हैं, तो जल है, जल है, तभी जीवन है. आज के बदलते मौसम में पर्यावरण को बचाना हम सभी का कर्तव्य है. हम सभी को पेड़-पौधे लगाने चाहिए व इसकी देखरेख अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए. कार्यक्रम से पूर्व पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने जंगल में बने वन मंडप में वन देवी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधा तथा उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखलाल राय ने की. संचालन शिक्षाविद् सुरेंद्र सिंह व डॉ मनोज ने किया. मौके पर बीडीओ हुलास महतो, रेंजर रवींद्र कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी सुमन कुमार, वनपाल सुनील कुमार दास, वनरक्षी मनोज मरांडी, संतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, मुकेश कुमार, अनिल साव, देवनारायण दास, रवींद्र पंडित, चारो हांसदा, रामेश्वर मुर्मू, सुनील यादव, नकुल बॉसके, जागेश्वर राणा, मोहन टुड्डू, मंजू टुड्डू, धोकल राय, अशोक राय, पवन सिंह, किशोर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

