23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव वाटिका में इनरव्हील क्लब की उत्कृष्ट रैली

शिव वाटिका में इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से जिला रैली उत्कृष्ट का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. शिव वाटिका में इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से जिला रैली उत्कृष्ट का आयोजन किया गया. मौके पर जिला 325 के बिहार व झारखंड के लगभग 95 क्लबों के सदस्य, अतिथि और पूर्व अध्यक्ष शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. पूर्व अध्यक्ष कविता द्वारूका की पुत्री आस्था दारुका ने उल्लेखनीय प्रस्तुति दी. क्लब की सदस्यों की ओर से महिला सशक्तीकरण पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गयी. इसमें कविता दारुका, काजल गुप्ता, संध्या सेठ और आशा गुप्ता ने अभिनय किये. स्वागत नृत्य सचिव आरती आर्य, रंजीत सेठ, सिम्मी छाबड़ा, अर्चना बर्मन और नेहा कटारिया ने किये. संचालन रंजीत सेठ और काजल गुप्ता ने किये. दीप प्रज्वलन जिलाध्यक्ष रश्मि गुप्ता, जिला समिति सदस्यों, टैली चेयरमैन, को-चेयरमैन और क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने संयुक्त रूप से किया. रैली में अध्यक्ष मुक्ता बरहपुरिया ने अतिथियों का अभिनंदन किया. पीआइआइडब्ल्यू मीडिया प्रबंधक प्रभा रघुनंदन के कुशल संचालन में क्विज का आयोजन हुआ. पूर्व जिला अध्यक्ष श्वेता सिन्हा के निर्देशन में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. क्लब की सचिव आरती आर्य ने रजिस्ट्रेशन की जानकारी साझा की. प्रोजेक्ट निदेशक रिंतु सेठ व क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि किसी भी क्लब की सफलता उसके सदस्यों की एकजुटता और सहयोग से ही संभव है. रैली का मुख्य उद्देश्य बिहार और झारखंड के सभी क्लबों के बीच संपर्क, सहयोग और मित्रता के भाव को सशक्त बनाना, तथा इनर व्हील क्लब के कार्यों को और प्रभावी बनाना था. मौके पर जिला अध्यक्ष रश्मि गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, जिला आइएसओ बीबा चरण पहाड़ी, जिला कोषाध्यक्ष नीता नारायण, जिला संपादक नीलू अरोड़ा, पीआइआइडब्ल्यू मीडिया प्रबंधक प्रभा रघुनंदन आदि मौजूद थी. पूर्व संध्या पर गाला नाइट और रात्रिभोज कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर होटल रामेश्वरम में गाला नाइट और रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन पंड्या की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel