झुमरीतिलैया. इनरव्हील क्लब की ओर से बाल विद्यालय में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रोटरी बाल विद्यालय की छह महिला शिक्षिकाओं को क्लब की ओर से पुष्पगुच्छ, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मानित शिक्षिकाओं में प्रधानाचार्या रीना कुमारी, शिक्षिका खुशी सिंह, गणुमी दत्ता, शालिनी कुमारी, काजल कुमारी, निकिता कुमारी हैं. क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देनेवाले ही नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा दिखानेवाले मार्गदर्शक होते हैं. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना इस बात का प्रतीक है कि शिक्षक समाज के लिए कितने प्रेरणादायी और पूजनीय हैं. मौके पर सचिव आरती आर्या, पूर्व अध्यक्ष माला दारूका, मुक्ता ब्रह्मपुरिया, सरिता विजय, अंजना केडिया, अर्चना बर्मन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

