जयनगर. डीवीसी केटीपीएस अस्पताल में व्यवसायिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने फीता काटकर किया. केंद्र का संचालन बीएचइएल की ओर से किया जायेगा. यहां चिकित्सकों की परामर्श और सेवा नि:शुल्क उपलब्ध होगी. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक मानस कुमार मंडल, महाप्रबंधक मानव नस्कर, उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य डॉ एएम मिश्रा सहित बीएचइएल व डीवीसी के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

