20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक पूर्णिमा पर सैंकडों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने तिलैया डैम, करियावां, घंघरी तालाब, चेहाल, चंद्रपुर, योगियाटिल्हा, तिलोकरी, परसाबाद, बराकर नदी उतरवाहिनी में स्नान कर पूजा अर्चना की

5कोडपी3सतडीहा शिव मंदिर में लगी भीड. प्रतिनिधि जयनगर. कार्तिक पूर्णिमा पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने तिलैया डैम, करियावां, घंघरी तालाब, चेहाल, चंद्रपुर, योगियाटिल्हा, तिलोकरी, परसाबाद, बराकर नदी उतरवाहिनी में स्नान कर पूजा अर्चना की. इस दौरान सतडीहा बराकर नदी घाट पर स्थित शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड पडा. मुखिया सविता देवी, पूर्व पंसस सुरेश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना की. इस दौरान नदी घाट पर मेला सा नजारा देखने को मिला. सर्वफलदायी है कार्तिक स्नान : पांडेय हिंदू धर्म में पूर्णिमा के दिन बेहत शुभ माना जाता है. पंडित पिंटू कुमार पांडेय ने बताया कि इस दिन देवता पृथ्वी पर उतरकर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन दीप दान और पूजा अर्चना करने से सभी पाप का नाश होता है. उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था, इस विजयी से सभी देवी देवता प्रसन्न हुए थे. माना जाता है कि इस दिन धरती लोक पर आते हैं और गंगा घाटों पर दीप जलाते है. उन्होंने बताया कि काशी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, प्रयाग राज, गंगा यमुना व संगम में स्नान करने से सभी कष्टों का अंत होता है और तीन लोक की तीर्थ का फल मिलता है. जबकि हरिद्वार में स्नान करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख सौभाग्य आता है. उल्लेखनीय है कि कई लोगों ने अपने घरों में जल में गंगा जल मिलाकर कार्तिक स्नान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel