झुमरीतिलैया. जिले भर में होली को लेकर उत्साह चरम पर है़ गुरुवार की देर रात जगह-जगह पर लोगों ने होलिका दहन किया़ इस दौरान होलिका दहन देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ी़ शहर के स्टेशन रोड स्थित भक्त प्रह्लाद चौक पर होलिका दहन को लेकर विशेष तैयारी दिखी़ यहां होलिका दहन स्थल पर सजी रंगोली आकर्षण का केंद्र रही़ गुरुवार को दिन में इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर रंगोली के पास रुककर तस्वीरें लेते दिखे और इसे इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहे थे़ इधर, होलिका दहन स्थल पर राजस्थानी समाज कि महिलाओं ने सुबह से ही सुखी होली की परिक्रमा की और धागा बांध कर सुख-समृद्धि की कामना की़ परिक्रमा में मुख्य रूप से मीना सुल्तानिया, पल्लवी सुल्तानिया, रेनू संघई, स्वीटी संघई, मंजू संघई, रूही संघई, संगीता शर्मा, अंजना केडिया, कंचल अग्रवाल सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित हुईं. संकट मोचन हनुमान मंदिर अड्डी बंगला के पुजारी रामप्रवेश पांडेय ने बताया कि परंपरा के अनुसार होलिका दहन से पूर्व राजस्थानी समाज की महिलाएं परिक्रमा करने पहुंचीं. ज्ञात हो कि होलिका दहन के बाद होली का उल्लास अगले दो दिनों तक रहेगा़ वैसे रंगों की होली 15 मार्च को खेली जायेगी़
रात 11:15 बजे हुआ होलिका दहन
मुहूर्त के अनुसार गुरुवार रात 11:15 बजे विधिपूर्वक होलिका दहन किया गया़ इस दौरान श्रद्धालुओं ने अग्नि प्रज्वलित कर बुराइयों के अंत और सद्भावना के संदेश के साथ आहुति दी़ होलिका दहन समिति के बिनोद कसेरा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी प्रसाद वितरण हुआ़ 101 किलो शुद्ध घी से बना सूजी का हलवा श्रद्धालुओं को वितरित किया गया़ महिला सदस्य सुषमा सोनकर रंगोली बनाने में सुबह से ही सक्रिय रहीं. इस आयोजन में विशाल सिंह, नितेश चरण पहाड़ी, विनीत चरण पहाड़ी, मोहन भदानी, सोहन भदानी, मनीष पहाड़ी, गिरधारी सोनकर, कमल सोनकर, सूरज कसेरा, बिनोद कसेरा, जोशी कुमार, डिंपल सोनकर, गुरमीत सिंह सलूजा, ज्ञान कपसीमे, अमित सोनकर, शैलेश जैन, विजय केशरी, अभिषेक जैन, राहुल श्रीवास्तव, शशांक सोनकर, नीलेश कुमार, विजय बजाज, विक्की भदानी सहित कई लोग शामिल हुए होलिका दहन के अवसर पर शहर भर के श्रद्धालु एकत्रित हुए़ इस दौरान आस्था का भव्य नजारा देखने को मिला़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है