जयनगर. ऐश की ढुलाई कर रही पंजाब की आरएबी कंपनी के कर्मियों की ओर से स्थानीय हाइवा चालक के साथ मारपीट के विरोध में हाइवा चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हाइवा एसोसिएशन के बैनरतले हड़ताल की वजह से ऐश ढुलाई में लगे हाइवा की लंबी कतार लग गयी. कई हाइवा लाइन होटलों के पास तो कई जहां तहां खड़े दिखे. स्थानीय मालिकों ने भी हाइवा को अपने घर व आसपास में खड़ा रखा है. हड़ताल के कारण सोमवार से केटीपीएस के ऐश पौंड से ऐश ढुलाई का काम ठप हो गया है. शीघ्र हड़ताल समाप्त नहीं हुई और ऐश ढुलाई चालू नहीं हुई, तो ऐश पौंड पूरी तरह से भर जायेगा. इससे बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकती है. इधर, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव व सचिव दामोदर यादव ने बताया कि जब तक ऐश पौंड में लगी कंपनी के अधिकारी हम लोगों से वार्ता नहीं करते हैं, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. चालकों के साथ हो रही मनमानी को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री यादव में इस हड़ताल और इसके कारणों को लेकर डीवीसी प्रबंधन को भी अवगत करा दिया है. हड़ताल के कारण फोरलेन रोड, कांटा घर और ऐश पौंड के पास सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

