22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट के विरोध में हाइवा चालकों की हड़ताल जारी

पंजाब की आरएबी कंपनी के कर्मियों की ओर से स्थानीय हाइवा चालक के साथ मारपीट के विरोध में हाइवा चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही.

जयनगर. ऐश की ढुलाई कर रही पंजाब की आरएबी कंपनी के कर्मियों की ओर से स्थानीय हाइवा चालक के साथ मारपीट के विरोध में हाइवा चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हाइवा एसोसिएशन के बैनरतले हड़ताल की वजह से ऐश ढुलाई में लगे हाइवा की लंबी कतार लग गयी. कई हाइवा लाइन होटलों के पास तो कई जहां तहां खड़े दिखे. स्थानीय मालिकों ने भी हाइवा को अपने घर व आसपास में खड़ा रखा है. हड़ताल के कारण सोमवार से केटीपीएस के ऐश पौंड से ऐश ढुलाई का काम ठप हो गया है. शीघ्र हड़ताल समाप्त नहीं हुई और ऐश ढुलाई चालू नहीं हुई, तो ऐश पौंड पूरी तरह से भर जायेगा. इससे बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकती है. इधर, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव व सचिव दामोदर यादव ने बताया कि जब तक ऐश पौंड में लगी कंपनी के अधिकारी हम लोगों से वार्ता नहीं करते हैं, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. चालकों के साथ हो रही मनमानी को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री यादव में इस हड़ताल और इसके कारणों को लेकर डीवीसी प्रबंधन को भी अवगत करा दिया है. हड़ताल के कारण फोरलेन रोड, कांटा घर और ऐश पौंड के पास सन्नाटा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel