पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन का जन्मदिवस मनाया मरकच्चो. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिवस पर रविवार को मरकच्चो स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवन संघर्ष और योगदान को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि गुरुजी ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा गरीब, वंचित और आदिवासी समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, हम सभी को इससे प्रेरणा लेकर समाज हित के कार्य आगे भी जारी रखने जरूरत है. मौके पर सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के बीच कंबलों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष मो खलील, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर तिवारी, प्रखंड सचिव रियासत अली, मो अफजल, दिलीप गुप्ता, बीस सूत्री सदस्य मो जावेद, सुरेश साव, बसंत पासवान्, अशोक राय, सुरेंद्र वर्मा, आजाद शेख, अजीम मियां, जावेद अख्तर, मो सलीम, मुमताज अंसारी, महावीर राणा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

